Our Works

संस्था द्वारा किये गए एवं किए जाने वाले कार्य :-

श्री हनुमान सेवा समिति (रजि.)

🚩श्री सालासर बालाजी धाम के चहुंमुखी विकास हेतु समर्पित श्री बालाजी मंदिर का निम्न लिखित कार्यों मे पूर्णतया सहयोग है। श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा किए गए एवं किए जाने वाले कार्य

परिचयः-

🚩संस्था का विधिवत रजिस्ट्रेशन 1980 में करवाया गया था। इससे पूर्व भी यह संस्था लोकोपकारी कार्य करवाती रही है। इस संस्था में अध्यक्ष सहित 25 व्यक्ति कार्यकारिणी के सदस्य हैं।

उद्देश्य:-

(A) समाज सेवा व लोकोपकारी कार्य करना व करने की प्रेरणा देना।

(B) दर्शनार्थियों को बिना किसी जाति, वर्ग एवं भेदभाव के, आवश्यक सुविधाएँ निशुल्क उपलब्ध करवाना।

(C) मेलों की सम्पूर्ण व्यवस्था करना।

(D) शीतल पेयजल की व्यवस्था करवाना, जगह जगह प्याऊ लगवाना

(E) शिक्षा, चिकित्सा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करना।

(F) यात्रियों की आवास व्यवस्था हेतु मकान एवं धर्मशाला बनवाना ।

संस्था द्वारा किये गए एवं किए जाने वाले कार्य :-

1. चिकित्सा :-

– किए गए कार्य:-

(A) होमीयोपैथिक अस्पताल भवन को छोड़कर जनरल अस्पताल भवन, माता-शिशु कल्याण केंद्र भवन, “A” श्रेणी आयुर्वेद अस्पताल भवन बनवाकर सरकार को सुपुर्द कर दिए गये।

(B) श्री बालाजी मेडिकल रिलीफ सोसायटी भवन को सृजन चेरीटेबल ट्रस्ट को सौंप दिया गया, जिसका पुनर्निर्माण अति-आधुनिक व्यवस्था के साथ उन्होंने किया।

(C) निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करवाना।

(D) 2 एम्बुलेंस की व्यवस्था हर समय तैयार रखना।

– किये जाने वाले कार्य:-

(A) आईसीयू वार्ड का निर्माण करवाना।

(B) मन्दिर परिसर में मेडिकल डिस्पेन्सरी बनवाना।

2. शिक्षा:-

(A) सीनियर सैकण्डरी स्कूल, बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल, वरिष्ठ उपाध्याय स्तर का संस्कृत विद्यालय, राजकीय दामोदरलाल सरावगी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवनों का निर्माण एवं प्राथमिक विद्यालय में कमरों का निर्माण।

(B) संस्.त महाविध्यालय के भवन का निर्माण

– किये जाने वाले कार्य :-

(A) संस्कृत महाविद्यालय परिसर में 2 नये भवनों का निर्माण।

(B) गुरुकुल भवन का निर्माण करना जिसमें भारत की प्राचीन शिक्षा प्रणाली को आधुनिकता से जोड़कर, उसे फिर से जीवन्त कर उसका लाभ उठाया जा सकें।

3. बिजली :-

– किए गए कार्य :-

(A) 7 High-Mast लाइट्स ।

(B) समस्त सालासर मे स्ट्रीट लाईट।

(C) अन्य सभी लाइट्स जो कि सालासर धाम में सभी सार्वजनिक स्थानों पर लगी हुई हैं, उन सभी की देख-रेख एवं उनका खर्च वहन करना।

– किये जाने वाले कार्य:-

(A) 4 High-Mast लाइट्स ।

(B) सम्पूर्ण cable-wiring को भूमिगत करवाना।

(C) बड़े स्तर पर सौर ऊर्जा प्लांट लगवाना, जिससे इस प्रा.तिक संसाधन के माध्यम से इस धाम के सभी सार्वजनिक स्थानों पर बिजली की व्यवस्था प्रा.तिक तरीके से की जा सकें।

4. सफाई एवं पर्यावरणः-

– किए गये कार्य:-

(A) निजी सफाईकर्मियों द्वारा पूरे ग्राम की सफाई। (सुबह-शाम)

(B) पानी के इकट्ठा होने की स्थिति में निजी पम्प सेटों द्वारा पानी की निकासी।

(C) सालासर में स्थित व उसके आस-पास के इलाके की सड़कों के दोनो तरफ वृक्षारोपन एवं बालाजी की साफ-सफाई व वृक्षारोपन ।

(D) 2.5 MLD का STP Plant लगवाया है।

-किये जाने वाले कार्य :-

(A) सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

(B) Waste compost recycle plant (कचरा निष्पादन मशीन)

(C) श्री बालाजी गार्डन में बीपसकतमद पार्क का निर्माण एवं गार्डन को सुव्यवस्थित कर उसका आधुनिकीकरण।

(D) श्री बालाजी गार्डन में भव्य तिरंगे झंडे का आरोपण।

5. सड़क एवं पार्किंग:-

-किये गए कार्य:-

(A) सालासर में स्थित सभी सिमेंटेड सड़कों का निर्माण व उनकी देख-रेख ।

(B) 4 नये निशुल्क पार्किंग स्थलों का निर्माण।

– किये जाने वाले कार्य:-

(A) विभिन्न स्थानों पर 5 km. तक की सिमेंटेड सड़क का निर्माण।

(B) श्री बालाजी गार्डन के पास स्थित खाली जगह पर बड़ी पार्किंग का निर्माण।

(C) सालासर में आने वाले मार्गों पर प्रवेश द्वार बनवाना।

6. जल:-

-किये गए कार्य:-

(A) R.O. प्लांट के द्वारा दर्शनार्थियों को पानी के पाउच देने की व्यवस्था। (पैकिंग मशीनों द्वारा)

(B) गर्मियों में पानी के अभाव स्थित जगहों पर पानी के टैंकर द्वारा पानी की उपलब्धता करवाना तथा गाँवों में पानी पीने हेतु 2000 लीटर की प्लास्टिक की टंकियों का समय-समय पर वितरण।

(C) विभिन्न स्थानों पर वॉटर कूलर एवं प्याऊ का संचालन एवं बड़ी पानी की टंकियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों, धर्मशालाओं एवं स्कूलों में पानी की सप्लाई।

(D) ओवरहेड वॉटरटैंक हेतु भूमि क्रय करके जलदाय विभाग को सुपर्दगी।

(E) 3 नई प्याऊ का आधुनिक तरीके से निर्माण।

– किये जाने वाले कार्य:-

(A) वर्षा जल संचयन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाना।

7. आवास व्यवस्थाः-

(A) यात्री सुविधार्थ दानदाताओं को प्रेरित कर, निशुल्क भूमि प्रदान कर 25 से भी अधिक धर्मशालाओं का निर्माण।

8. यात्री एवं मेला प्रबंधनः-

-किये जा रहे कार्य:-

(A) यात्री सुविधार्थ 3 overbridge एवं 1 underpass व लोहे की रेलिंगों का निर्माण।

(B) सम्पूर्ण मेला ग्राउंड में कूलिंग प्लांट के साथ वुडन फ्लोर का निर्माण।

(C) 3 नये स्थायी सुलभ कॉम्प्लेक्स, 2 नए mobile toilets की व्यवस्था ।

(D) यात्री सुविधार्थ एवं प्रबंधन में कार्यरत सेवाभावियों के लिये खाने-पीने, रहने एवं

दवाइयों की निशुल्क व्यवस्था।

(E) 20 IP कैमरों एवं 160 से भी अधिक HD कैमरों द्वारा समस्त सालासर ग्राम में सुरक्षार्थ 24/7 निगरानी एवं 4 नये मेटल डिटेक्टर द्वारा मंदिर के अंदर स्थित प्रवेश द्वार से पहले सुरक्षार्थ कड़ी जाँच की व्यवस्था।

(F) 20 से भी अधिक निजी गार्ड द्वारा ट्रैफिक एवं आवारा पशुओं पर मंदिर परिसर में एंट्री पर रोक तथा सरकारी सहायता से छोटे एवं दुपहिया वाहनों पर भी अंदर आने पर रोक ।